|
जयपुर। नेट-थियेट की सांस्कृतिक श्रृंखला के तहत आयोजित भक्ति रसांजलि कार्यक्रम में श्रोताओं को भजनों की ऐसी मधुर बयार मिली, जिसने सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस संगीतमय संध्या में कलाकार राधवी मेवाल ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से समूचे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा 'राजू' ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना ‘गाइए गणपति जगवंदन’ से हुआ। इसके बाद ‘थारो जन्म मरण रो’ भजन ने श्रोताओं को जीवन दर्शन की ओर उन्मुख किया।
कार्यक्रम का आकर्षण रहा भजन ‘शाम रंग में रंगी चुनरिया’, जिसे राधवी मेवाल ने बड़े ही भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात जब उन्होंने सुप्रसिद्ध भजन ‘बाजे रे मुरलिया’ और ‘तुम राम भजन कर प्राणी’ सुनाए, तो श्रोता भाव-विभोर हो उठे।
संगीत संध्या का समापन राधवी की मधुर प्रस्तुति ‘कोई कहियो रे’ और ‘मेरे धर आने में’ से हुआ, जिनकी मीठी स्वर लहरियों ने श्रोताओं के मन में लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ दी।
भजन प्रस्तुति में हारमोनियम पर रमेश मेवाल और तबले पर देवेंद्र कुमार ने अपनी उत्कृष्ट संगति से कार्यक्रम को और ऊंचाइयां दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक नवल डांगी, प्रकाश व्यवस्था व कैमरा संचालन में मनोज स्वामी, मंच सज्जा में अंकित शर्मा 'नोनू' एवं जीवितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
महागठबंधन का बिहार बंद : राहुल गांधी बोले-महाराष्ट्र की तरह बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope