|
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज घोषित किए गए NEET (UG) 2025 के परिणामों में सुदिप्ता सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 559 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी कुल पर्सेंटाइल 99.5988806 रही है, जिससे उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 8639 और SC श्रेणी में 200वीं रैंक प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुदिप्ता सिंह, जो कि जल देवी और सुरेश डांगिया की पुत्री हैं, का जन्म 16 फरवरी 2006 को हुआ था और वे भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने फिजिक्स में 98.60, केमिस्ट्री में 99.69 और बायोलॉजी में 99.51 पर्सेंटाइल अर्जित की है, जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
NEET कट-ऑफ (SC श्रेणी) के अनुसार न्यूनतम आवश्यक अंक 143–113 रहे, और सुदिप्ता के 559 अंक इस सीमा से काफी ऊपर हैं, जिससे उनके अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की संभावना प्रबल हो गई है।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद : आंदोलन में शामिलहुए राहुल-तेजस्वी,ट्रेन-हाईवे जाम
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope