|
जयपुर। बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लंबे समय से लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्ति फ्रीज करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत हार्डकोर तस्कर बिरधा राम पुत्र भेराराम जाट (27) निवासी गालाबेरी शिवकर थाना सदर बाड़मेर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (2) के तहत कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित की गई करीब 2 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति फ्रिज की है। जिसमें एक आवासीय भवन, हुंडई क्रेटा कार व तीन स्लीपर बसें हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी जोधपुर रेंज द्वारा तस्करों द्वारा तस्करी की कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज कराने के संबंध में निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में एसएचओ सदर को जानकारी मिली कि मादक पदार्थ तस्करी में 12 साल से सक्रिय हार्डकोर अपराधी बिरधाराम जाट ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है।
इस पर बीट कांस्टेबल एवं अन्य सम्बंधित विभागों से रिकॉर्ड प्राप्त किया गया। तस्कर बिरधा राम ने अपने गांव में एक आलीशान आवासीय भवन बनाया है और पत्नी के नाम से वीआर सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से लग्जरी बसें व कार खरीदी। इस पर हार्डकोर तस्कर के समस्त संपत्तियों का विवरण व दस्तावेज एकत्रित किए गए तथा इस्तगासा तैयार कर सक्षम प्राधिकारी एवं एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली भारत सरकार को भेजा गया।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा संपूर्ण दस्तावेजों का विश्लेषण करने पर करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करना पाया जाने पर संपत्ति फ्रीज करने के आदेश दिए। इसके बाद सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सीओ रमेश शर्मा व एसएचओ सत्य प्रकाश मय टीम द्वारा गालाबेरी गांव में तस्कर द्वारा बनाए गए आलीशान आवासीय भवन फ्रीज कर बोर्ड लगाया। साथ ही एक हुंडई क्रेटा कार व आरोपी की कंस्ट्रक्शन कंपनी की तीन स्लीपर बसें फ्रिज की गई।
उल्लेखनीय है कि आरोपी साल 2012 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इसके विरुद्ध थाना कोतवाली, गिड़ा, सदर, सिणधरी, मंगलवाड व निंबाहेड़ा सदर थाने में 10 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सदर सत्य प्रकाश, तत्कालीन उप निरीक्षक थाना सदर हाल एसएचओ गडरा रोड हनुमान राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एएसआई ललित खत्री, एसपी ऑफिस कार्यालय से एएसआई जूंझार सिंह व हेड कांस्टेबल खेताराम तथा थाना सदर से कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं भरत कुमार शामिल थे।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope