• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिलवालों को हिना खान का मैसेज, 'फूल देने वाला नहीं, फूलों की तरह रखने वाला ढूंढो'

Hina Khan message to the lovers, Find someone who will keep you like flowers, not someone who will give you flowers - Television News in Hindi

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ एक खुशनुमा पल साझा करके निजी जिंदगी की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति रॉकी प्यार से हिना के पैरों में तेल लगाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने क्लिप के बैकग्राउंड में जैन जोहैब का गाना ‘रांझेया वे’ को जोड़ा है। वीडियो के साथ, हिना ने कैप्शन में लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुख भी दिया।"
वहीं, वीडियो के क्लिप पर लिखा था, "फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो।"
हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। 4 जून को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की।
अपनी शादी का वीडियो साझा करते हुए, हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही साधारण रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था। न भारी लहंगा, न भारी मेकअप, न हेयरस्टाइल।”
उन्होंने कहा कि उन्हें चमक-दमक की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके आसपास का प्यार और देखभाल ही उन्हें चमकाता है।
हिना ने लिखा, “मैं अपने चारों ओर प्यार की आभा से संतुष्ट हूं। यही मेरे लिए मायने रखता है।”
शादी के दिन हिना ने खास साड़ी पहनी थी। इस पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे थे, जो इस पल को और खास बनाता है। उन्होंने कुंदन ज्वेलरी, नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया। मेकअप में उन्होंने गोल्डन आईशैडो, हल्का काजल, मस्कारा, पिंक ब्लश को चुना, जो उनकी सादगी को और निखार रहा था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hina Khan message to the lovers, Find someone who will keep you like flowers, not someone who will give you flowers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hina khan, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved