• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फातिमा बनीं मधुमक्खी की 'सौतेली बहन', फोटो शेयर कर खोला राज

Fatima became the step sister of the bee, revealed the secret by sharing the photo - Bollywood News in Hindi

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर ब्लैक ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को मधुमक्खी की सौतेली बहन बताया। दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में फातिमा ने लिखा, ''मधुमक्खी की सौतेली बहन हूं मैं।'' तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है, वहीं वह ट्रेंडी इयररिंग्स के साथ मिनिमल मेकअप किए और हाथों में चश्मा लिए खास अंदाज में पोज देती नजर आईं। उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ कई पोज दिए।
फैंस को अभिनेत्री का खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वह कमेंट सेक्शन पर हार्ट, फायर जैसे इमोजी शेयर कर रहे हैं।
अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
उन्होंने आईएएनएस से निर्देशक अनुराग बासु के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया। अभिनेत्री ने बताया, "जब आप उनके काम के तरीके के सामने खुद को पूरी तरह छोड़ देते हो, तो आप खुद को बेफिक्र महसूस करते हो। आप ज्यादा सोचते नहीं, बल्कि अपने अंदर की आवाज पर भरोसा करते हो। यही मैंने महसूस किया। मुझे 'लूडो' करते वक्त समझ आया कि क्या करना है। उस वक्त मैं एक्टर के तौर पर असुरक्षित महसूस कर रही थी, लेकिन सेट पर पहुंचकर सब बदल गया।"
अनुराग ने मुझसे कहा, "अपने आप पर शक करना बंद करो। जो तुम कर रही हो, वह सही है।" उन्होंने आगे कहा, "जब ऐसी बात अनुराग बसु जैसे बड़े निर्देशक की ओर से आती है, तो यह बड़ी होती है। उन्हें शायद पता नहीं कि उनके शब्दों का कितना असर होता है। मेरे जैसे नए एक्टर के लिए ये बात मेरे काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल गई।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fatima became the step sister of the bee, revealed the secret by sharing the photo
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fatima sana shaikh, bollywood, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved