• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 204 किलो गांजा बरामद कर हरियाणा के उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

Anti Gangster Task Force arrested Haryanas proclaimed offender after recovering 204 kg of ganja - Jaipur News in Hindi

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय तथा चिड़ावा एवं सूरजगढ़ थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक कंटेनर का कई घण्टों पीछा कर पकड़ लिया। कंटेनर की बॉडी में बने गुप्त स्थान से पुलिस ने 204 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। मामले में आरोपी ट्रक चालक सुभाष चन्द्र जाट पुत्र अमरजीत सिंह (40) निवासी नोंरगा का बास जाटान थाना सदर झोझू जिला चरखी दादरी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ गांजा की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए आंकी गई है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में गैंगस्टर, वांछित अपराधियों, तस्करों इत्यादि की जानकारी एवं धर पकड़ के लिए एजीटीएफ पुलिस मुख्यालय की विभिन्न टीमों को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है, जो गुप्त रूप से जानकारी जुटा कर लगातार कार्रवाई कर रही।

एडीजी एमएन ने बताया कि एएसपी शर्मा के सुपरविजन एवं उप निरीक्षक सुभाष तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल, अभिमन्यु, मोहनलाल, नरेंद्र, कमल डागर, सुरेश, कांस्टेबल, रतिराम व चालक सुरेश एवं झुंझुनू जिले की चिड़ावा एजीटीएफ कांस्टेबल हरीश को सूचना मिली कि उड़ीसा से एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा आया है। सूचना को डवलप कर सीओ चिड़ावा विकास धीन्धवाल को अवगत कराया गया।

एमएन ने बताया कि सीओ धिन्धवाल के निर्देश पर सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मय टीम द्वारा हरियाणा नंबर के ट्रक कंटेनर की तलाश की गई। बगड की तरफ से आने की सूचना पर चिड़ावा पुलिस ने चिडावा बाईपास पर ट्रक कन्टेनर को रूकवाने की कोशिश की। लेकिन चालक चिड़ावा कस्बे से होता हुआ मेंन हाईवे से ट्रक को सूरजगढ की तरफ भगाने लगा। सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस द्वारा रघुनाथपुरा टोल बूथ पर नाकाबंदी शुरू की गई।

इसी दौरान कन्टेनर चालक के ट्रक को स्यालू की तरफ घुमा लेने की सूचना मिली। इस पर रघुनाथपुरा टोल नाका से आगे स्यालू की तरफ से आने वाले रास्तो पर नाकाबंदी शुरू की गई। इसी बीच रघुनाथपुरा से मण्डी सूरजगढ की तरफ वाले रास्ते पर कंटेनर आने की सूचना पर बरासिया कालेज के पास पावर हाउस मोड पर नाकाबंदी की गई।

सूरजगढ की तरफ से कन्टेनर आता दिखाई दिया, रुकवाने पर चालक जानलेवा व खतरनाक तरीके से नाकाबंदी पर लगे जाप्ते को मारने ट्रक ऊपर चढाने की कोशिश कर हुए ट्रक को बुहाना रोड की और डिवाईडर पर चढाते हुए भगाने लगा। इस पर सीओ चिड़ावा मय टीम, एसएचओ चिडावा व सूरजगढ एवं एजीटीएफ की टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया तो चालक सूरजगढ कस्बे मे कई वाहनों के टक्कर मारते हुए खतरनाक व जानलेवा तरीके से लगातार भागता रहा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से चालक को पुलिस ने ट्रक रोकने की कई बार हिदायत दी, लेकिन चालक लगातार भागता रहा। कन्टेनर को रूकवाने के लिए दो बार सावधानी रखते हुए बुहाना व सूरजगढ की तरफ से कोई वाहन व राहगीर आते हुए नहीं दिखाई देने पर खाली जगह होने पर जाखोद बाईपास तिराहे से पहले सर्विस पिस्टल से हवाई फायर कर भी चेतावनी दी गई।

लेकिन फिर भी चालक कन्टेनर को लगातार दौड़ाते हुए जाखोद रोड से कासनी की तरफ चला। सभी टीमों ने ट्रक के आगे पीछे गाड़ी लगा रोकना चाहा तो ट्रक लेकर खेत में घुस गया। ट्रक के टायर जमीन में धंसने की वजह से आरोपी भागने लगा, जिसे मौके पर ही टीम ने पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर सुभाष चन्द्र निवासी थाना सदर झोझू जिला चरखी दादरी हरियाणा होना बताया।

ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई तो पीछे की बॉडी में केबिन की तरफ करीब 2 फुट चौड़ा अलग से केबिन बनाया हुआ था, जो बाहर से दिखाई नही देता। ऊपर अलग से स्क्रू कसे हुए मिले। जिसे खोल कर देखा तो कुल 6 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले। जिनमें कुल 40 पैकेट रखे हुए थे, इन पैकेटों में कुल 204 किलो 85 ग्राम गांजा मिला। ट्रक एवं अवैध मादक पदार्थ जब्त कर पुलिस ने आरोपी चालक सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सुभाष चन्द्र हरियाणा के चरखी दादरी में एनडीपीएस के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुआ था, जिसमें इसे 10 साल की कैद हुई थी। साल 2017 में बेल मिलने पर आरोपी फरार हो गया। आरोपी हरियाणा का उद्घोषित अपराधी है, जिसके ऊपर इनाम भी रखा गया है। पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और इसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी ली जा रही है।

एजीटीएफ चिड़ावा के कांस्टेबल हरीश की आसूचना पर की गई इस कार्रवाई में एजीटीएफ पुलिस मुख्यालय के हेड कांस्टेबल मोहन लाल व कमल डागर एवं एजीटीएफ झुंझुनूं एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल शशिकांत एवं कांस्टेबल अमित की विशेष भूमिका रही।

टीम में एजीटीएफ पीएचक्यू से उपनिरीक्षक सुभाष तंवर, एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल अभिमन्यु, नरेंद्र, सुरेश, कांस्टेबल रतिराम व चालक सुरेश तथा झुंझुनू जिले से सीओ चिड़ावा विकास धिन्धवाल एवं एसएचओ सूरजगढ़ हेमराज शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anti Gangster Task Force arrested Haryanas proclaimed offender after recovering 204 kg of ganja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, ganja recovered, accused arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved