|
भरतपुर। भरतपुर संभाग के डीग जिले में फेसबुक पर एक पहलवान को लेकर के युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया.पहलवान कमेंट से इस कदर नाराज हुआ कि आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ बाइक सवार युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सीकरी अस्पताल ले जाया गया जहां से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहलवान को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीग जिले के सीकरी के उड़कीदल्ला निवासी महबूब और दिलशाद बाइक से कामां से वाया कैथवाड़ा होकर अपने गांव आ रहे थे। देर शाम करीब सात बजे रास्ते में गांव डाबक निवासी बनवारी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया और महबूब पर फायर कर दिया। इससे गोली उसके पेट में लगी और वह गिर गया। इसके साथी दिलशाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को सीकरी अस्पताल लेकर आए.इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी बनवारी गुर्जर को राउंड अप कर लिया।
जानकारी के मुताबिक महबूब के द्वारा शाहरुख खान की फेसबुक आईडी से कमेंट किया गया था. जिसे बनवारी गुर्जर नाराज हो गया. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पहलवान को हिरासत में ले लिया है
घायल युवक का कहना है कि वह अपने साथी के साथ कामा से अपने गांव की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में उसे तीन गुर्जरों के लड़कों ने रोक लिया और पीछे से फायर कर दिया जैसे पीठ में गोली निकालकर उसके पेट में जा लगी घायल युवक का कहना है कि मैं उन लोगों को नहीं जानता थाने के पास ही यह घटना घटित हुई थी।
म्यांमार में शक्तिशाली भूंकप, बैंकॉक में भी कांपी धरती ,फ्लाईओवर ढहा
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope