शिमला ।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिमला में प्रेस वार्ता को
संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को फौजियों का फोबिया हो गया है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि हम
गर्वशाली है हमारे अध्यक्ष सुरेश काश्याओ भी फौजी है। आज प्रदेश में 20
विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है सब जगह हमे लीड मिलेगी।
उन्होंने
कहा हिम केअर से हेल्थ, गृहणी सुविधा योजना से गैस, समाजीक पेंशन योजना
में 65 वर्ष की महिलाओं को पेंशन सब तरफ से प्रदेश की जयराम सरकार ने जनता
के हितों में काम किया हैं।
खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार सेंसिटिव सरकार है , पहेली बार
पैराओलंपिक मैडल जीते वाले निषाद को दिया एक करोड़ प्रधान की गई, सत पाल
ड्राइवर जिसने 25 लोगों की जान बचाई उसको सम्मानित किया गया एसा पहेली बार
हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग तो लाभ पहुंचाया है, इन चुनावों में केंद्र और राज्य सरकार एक हो के चुनाव लड़ रही है हमारी जीत निश्चित है।
विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई पर जीत का होता है, और 30 अक्टूबर को जनता अच्छाई को जिताएगी भाजपा को लाएगी। उन्होंने
कहा कि सरकार ने कोविड के समय हमारी सरकार ने निभाया राज धर्म, संगठन ने
निभाया मानवता धर्म । हमारी सरकार ने प्रदेश में तेज़ी से टिकाकरण अभियान
चलाया और पूरे देश मे नम्बर वन आए और आज किन्नौर ज़िला देश का पहला ऐसा ज़िला
बना है जहाँ टिकाकरण की दूसरी डोज़ भी लग गई है। संगठन ने भी जनसेवा का बड़ा उद्धारण पेश किया है।
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope