• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जय हिंद सभा में वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu honored the brave soldiers and the families of the martyrs in the Jai Hind Sabha - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज 'जय हिंद सभा' कार्यक्रम में वर्ष 1962, 1965, 1971, कारगिल युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस, वीरता तथा बलिदान प्रदर्शित करने वाले वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम उनकी असाधारण वीरता और राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सूबेदार मेजर पवन के पिता गरज सिंह और पुत्र अभिषेक को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, कीर्ति चक्र विजेता शहीद नायक दिलबर ख़ान की धर्मपत्नी जमीला को 15 लाख रुपये और शहीद हवलदार रोहित कुमार की पत्नी भारत लक्ष्मी को 10 लाख रुपये के चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के कई अन्य वीर सैनिकों और उनके परिवारों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने देश के लिए अदम्य साहस का प्रदर्शन किया था। सम्मानित होने वालों में शामिल थे।
कीर्ति चक्र विजेता शहीदों के परिवार: बिलासपुर के सूबेदार संजीव कुमार की धर्मपत्नी सुजाता कुमारी, शिमला के सिपाही पवन कुमार की धर्मपत्नी भजन और माता दासी, चम्बा के सिपाही जगदीश चन्द के परिवार से स्नेह लता, सोलन के राजेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता देवी।
वीर चक्र विजेता और उनके परिवार: कांगड़ा के कर्नल संजीव सिंह के पिता केहर सिंह, ऊना के शहीद कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, बिलासपुर के कैप्टन रूप लाल, ऊना के हॉनरेरी कैप्टन सुखदेव सिंह, कांगड़ा के हॉनरेरी कैप्टन भगवान सिंह राणा की धर्मपत्नी कमलेश राणा, हमीरपुर के शहीद हवलदार रमेश कुमार की धर्मपत्नी मीना कुमारी, बिलासपुर के हवलदार उधम सिंह, ऊना के शहीद हवलदार कांसी राम की धर्मपत्नी रोशनी देवी।
शौर्य चक्र और सेना मेडल विजेता/शहीदों के परिवार: ऊना के कर्नल कंवर सरबजीत सिंह पंवर, ऊना के हॉनरेरी कैप्टन सुशील कुमार, कांगड़ा के शहीद हॉनरेरी कैप्टन पृथ्वी सिंह के पोते शीतल मनकोटिया, कांगड़ा के हॉनरेरी कैप्टन मदन लाल, कांगड़ा के शहीद हॉनरेरी कैप्टन माधो राम की धर्मपत्नी अजुधिया देवी, मण्डी के हॉनरेरी कैप्टन हलका राम, किन्नौर के हॉनरेरी कैप्टन पालडेन गयाचो, हॉनरेरी कैप्टन भाग चैन, हॉनरेरी कैप्टन महेन्द्र सिंह, लाहौल-स्पीति के हॉनरेरी कैप्टन नील चन्द, शिमला के शहीद सूबेदार वेद प्रकाश की ओर से शकुंतला देवी, कांगड़ा के शहीद सूबेदार ध्यान सिंह की धर्मपत्नी ललिता कुमारी, सोलन के शहीद नायब सूबेदार जगत राम, किन्नौर के शहीद नायब राज बहादुर की ओर से प्रेम भगती, हमीरपुर के शहीद हवलदार परशोतम सिंह की धर्मपत्नी राजो देवी, हमीरपुर के नायक नरेन्द्र सिंह, सिरमौर के शहीद नायक राजेश कुमार की धर्मपत्नी राखी वर्मा, शिमला के शहीद रायफलमैन कुलभूषण मांटा की धर्मपत्नी नीटू कुमारी, हमीरपुर के शहीद सिपाही लखबीर सिंह की धर्मपत्नी लता देवी, कांगड़ा के शहीद सिपाही रणजीत सिंह की धर्मपत्नी बीना देवी, कांगड़ा के शहीद सिपाही जतिन्द्र सिंह की माता आशा पठानिया, ऊना के शहीद सिपाही ब्रजेश कुमार के पिता गुरदास राम, कांगड़ा के प्रताप चन्द, हमीरपुर के सिपाही शहीद प्यार चन्द की ओर से कमलेश देवी, बिलासपुर के शहीद सिपाही कर्म चन्द की धर्मपत्नी राम देई।
अति विशिष्ट सेना मेडल और सेना मेडल विजेता: कांगड़ा के मेजर जनरल डीवीएस राणा, बिलासपुर के ले. कर्नल पी.एस. अत्री, सिरमौर के हॉनरेरी कैप्टन अजीत सिंह, हॉनरेरी कैप्टन रणजीत सिंह राणा, मण्डी के हॉनरेरी कैप्टन गंगा राम, हॉनरेरी कैप्टन लालमन, चम्बा के नायब सूबेदार कृपाल सिंह, सिरमौर के नायक दलीप सिंह, सोलन के हॉनरेरी कैप्टन रमेश कुमार, कुल्लू के हॉनरेरी कैप्टन खेम चन्द और बीएसएफ इंस्पेक्टर व्यास देव की ओर से परमजीत। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति इन वीर सपूतों के बलिदान और सेवा को याद किया, और उनके परिवारों को सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu honored the brave soldiers and the families of the martyrs in the Jai Hind Sabha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, himachal pradesh chief minister, thakur sukhwinder singh sukhu, jai hind sabha, brave soldiers, martyrs families, 1962 war, 1965 war, 1971 war, kargil war, operation sindoor, indomitable courage, valour, sacrifice, tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved