• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, अंबेडकर सम्मान अभियान : बिहारी लाल

State level workshop organized, Ambedkar Samman Abhiyan: Bihari Lal - Shimla News in Hindi

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं डाॅ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि केन्द्र के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में 13 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 तक संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाब साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में डाॅ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम चलाएगी।
उन्होनें कहा कि इस सम्मान अभियान के अंतर्गत इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में किए जाएंगे। इस अभियान की दृष्टि से 12 अप्रैल, 2025 को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 150 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला में जम्मू कश्मीर के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक वीरेन्द्र मनयाल, पूर्व सांसद विनोद सोनकर विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे और डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।

बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में 4 विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी और साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी दी जाएगी। इन विषयों में विशेषकर डाॅ. अंबेडकर जी का समाज के प्रति क्या योगदान रहा है और कांग्रेस ने अपने शासनकाल में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 60 वर्षों तक डाॅ. अंबेडकर जी के साथ क्या भेदभाव किया इस विषय पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होनें कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा द्वरा डाॅ. अंबेडकर जी के प्रति किए गए सम्मान और आदर से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा।

उन्होनें कहा कि 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अनेकों गतिविधियों का आयोजन पार्टी द्वारा किया जाएगा जिसमें विशेषरूप से 13 अप्रैल को डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा व उसके आसपस के परिसर की स्वच्छता की जाएगी और दीपोत्सव किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अप्रैल को हर मंडल में माल्यार्पण के कार्यक्रम होंगे तथा 15 से 25 अप्रैल तक जिला स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State level workshop organized, Ambedkar Samman Abhiyan: Bihari Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, bharatiya janata party, state general secretary, dr bhimrao ambedkar, bihari lal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved