मंडी। मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह ने मण्डी जिले के निर्वाचन सभा क्षेत्र धर्मपुर के
सज्याओ-पीपलु में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सिंचाई एवं जन
स्वास्थ्य मण्डल सरकाघाट का नियंत्रण मण्डी जोन के अंतर्गत स्थानांतरित
करने की घोषणा की। पूर्व में यह मण्डल हमीरपुर जोन के अधीन था। उन्होंने
टिहरा के लिए पुलिस पोस्ट, धर्मपुर में लड़कियों के लिए पॉलिटैक्निक कॉलेज,
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिहरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
स्तरोन्नत करने तथा दारपा-बकराटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की
घोषणाएं की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके समक्ष रखी गई अन्य सभी मांगों
पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री
ने कहा कि राज्य के अस्तित्व के आने के उपरांत यहां अभूतपूर्व उन्नति हुई
है और यह सब कांग्रेस के सुनियोजित नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि
आज राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,47,277 रुपये तक पहुंच गई है और
वर्ष, 2015-16 में राज्य की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत आंकी गई है। उन्होंने
कहा कि राज्य में लगभग 37 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का एक वृहद नेटवर्क है,
जो राज्य के अस्तित्व में आने के कुछ वर्षों तक मुश्किल से 280 किलोमीटर
थीं।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए
‘कौशल विकास भत्ता योजना’ आरम्भ की है, जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को
स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के लिए उनके द्वारा अपनाए गए पाठ्यक्रम में उनका
कौशल उन्नयन करने के लिए 1000 रुपये जबकि विशेष रूप से सक्षम युवाओं को
1500 रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना
युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छानुसार क्षेत्र तथा संस्थान
चुनने का विकल्प प्रदान करती है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि ‘मेरा स्वपन
सभी युवाओं को बेहतर स्थान पर तथा सम्मानजनक आजीविका अर्जित करते हुए देखने
का है।’
मुख्यमंत्री
ने कहा कि इसी प्रकार, सरकार ने 10 जमा 2 अथवा इससे अधिक पढ़े-लिखे
बेरोजगार युवाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति माह ‘बेरोजगारी भत्ता’ प्रदान
करने की घोषणा की है, जबकि विशेष रूप से सक्षम बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता
प्रतिमाह 1500 रुपये प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों
को रोजगार प्रदान करना सरकार का दायित्व है।
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope