चेन्नई| ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने चोट के कारण इंग्लैंड के साथ यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट से बाहर हो गए। अगर वह चोटिल नहीं होते तो उनक डेब्यू करना तय था। बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले यह जानकारी साझा की। अक्षर की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम और तेज गेंदबाज राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नदीम भाग्यशाली रहे। उनको अंतिम रूप से प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। वह डेब्यू कर रहे हैं। चाहर और नदीम स्टैंडबाई खिलाड़ियों के तौर पर टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि अक्षर पटेल गुरुवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की।
शाह के मुताबिक बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और जब उनकी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, तो वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
--आईएएनएस
ऑल इंडिया जेपी अत्रेय क्रिकेट टूर्नामेंट: मिनर्वा एकेडमी ने रिलायंस इंडिया को 87 रन से रौंदा
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope