• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

PBL-4 : जानें, कौन-कौन हैं 9 टीमों के सदस्य और उनकी कीमत

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के लिए सोमवार को खिलाडिय़ों की नीलामी हुई। इस निलामी में पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, कैरोलिना मारिन, विक्टर एक्सेलसन जैसे खिलाडिय़ों की बोली लगाई गई। इस सीजन से एक नई पुणे सेवन एसेस कोर्ट पर नजर आएगी जिसकी बागडोर स्पेन की मारिन के हाथों में होगी। इस टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है।

बीते तीन सीजनों से एक ही टीम में खेलने वाले खिलाड़ी इस सीजन में अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने दिखेंगे। इससे पहले पीबीएल की नीलामी 2015 में हुई थी। तब फ्रेंचाइजी और खिलाडिय़ों के बीच में तीन साल का करार हुआ था। इसी साल नए सिरे से नीलामी हुई। इस नीलामी की एक खास बात यह रही कि किसी भी फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच और खिलाड़ी को रिटेन करने का अधिकार नहीं था।

टीमें, खिलाडिय़ों की कीमत (लाख रुपए में) के साथ :-

हैदराबाद हंटर्स : पुरुष एकल : लीनू इल (60 लाख), राहुल यादव चित्तोबोना (3), मार्क कालजौव (7), महिला एकल: पीवी सिंधु (80), साईं उत्तेजिता राव (1), पुरुष युगल : किम सा रंग (45 ), अरुण जॉर्ज (1), बोडिन इसारा (21), मिश्रित युगल : ईम हे वॉन (37), मेघाना जैककंपुडी (3)।

मुंबई रॉकेट्स :
पुरुष एकल : समीर वर्मा (42), एंड्रेस एंटोसेन (55), प्रतुल जोशी (1), महिला एकल : श्रीयांशी परदेशी (1), अनुरा प्रभुदेसाई (1), पुरुष युगल : मनु अत्री (18), ली योंग दाई (80), किम जी जंग (45), मिश्रित युगल : पिया जबादिया (15), कुहू गर्ग (2)।

नार्थईस्ट योद्धाज : पुरुष एकल : तानोंगसाक सैन्संबोंसुक (20), टियान होवेई (32), एएस सिरिल वर्मा (3), महिला एकल : सायना नेहवाल (80), ऋतुपरना दास (6), पुरुष युगल: यू येओन सेओंग (49), लियो मिन चुन (20), ध्रुव कपिला (1), मिश्रित युगल : किम हा ना (40), कुक्कपल्ली मनीषा (1)।

पुणे 7 एसेस: पुरुष एकल :
ब्रिस लीवरडोएज (20), लक्ष्य सेन (11), सोनी दीवी कुनकोरो (10), अजय जयराम (10), महिला एकल : कैरोलिना मारिन (80), लाइन केजेर्सफेल्ड (31), पुरुष युगल: व्लादिमीर इवोनोव (17), माथाएस बोए (50), चिराग शेट्टी (14), मिश्रित युगल : प्रजाक्ता सावंत (3)।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PBL-4 : Know all 9 teams members and their cost
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pbl-4, all 9 teams members, cost, premier badminton league, saina nehwal, pv sindhu, marin, kidambi srikanth, p kashyap, hs prannoy, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved