नई दिल्ली। बेईमानी और भ्रष्टाचार के काले कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर
कदम उठाना जारी रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने रविवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर बेनामी सम्पत्ति से जुड़े कानून को
कई दशकों तक ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार
ने बेनामी सम्पत्ति कानून को धारदार बनाया है और आने वाले दिनों में यह
कानून अपना काम करेगा।
आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में
प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, 8 तारीख को (नोटबंदी की
घोषणा के दिन) कहा था, ये लड़ाई असामान्य है। 70 साल से बेईमानी और
भ्रष्टाचार के काले कारोबार में कैसी शक्तियां जुड़ी हुई हैं उनकी ताकत
कितनी है ऐसे लोगों से मैंने जब मुकाबला करना ठान लिया है तो वे भी तो
सरकार को पराजित करने के लिए रोज नये तरीके अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो नये तरीके अपनाते हैं तो हमें भी तो उसके काट के
लिये नया तरीका ही अपनाना पड़ता है। तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात, क्योंकि
हमने तय किया है कि भ्रष्टाचारियों को, काले कारोबारों को, काले धन को,
मिटाना है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम जारी रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए मोदी
ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है, ये तो
अभी शुरुआत है। ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहां उठता है, रूकने
का तो सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि जिस बात पर सवा-सौ करोड़
देशवासियों का आशीर्वाद हो, उसमें तो पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता
है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको मालूम होगा हमारे देश में बेनामी संपत्ति
का एक कानून है। उन्नीस सौ अठास्सी में बना था, लेकिन कभी भी न उसके नियम
बनें, उसको अधिसूचित नहीं किया। ऐसे ही वो ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। हमने
उसको निकाला है और बड़ा धारदार बेनामी संपत्ति का कानून हमने बनाया है। आने
वाले दिनों में वो कानून भी अपना काम करेगा। देशहित के लिये, जनहित के
लिये, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है।
मोदी ने कहा कि उन्हें नोटबंदी पर लोगों से तीन तरह के सुझाव मिले हैं। कुछ लोगों ने नागरिकों के सामने आ रही समस्याओं, असुविधाओं के बारे में लिखा। दूसरी श्रेणी में लोगों ने इसे राष्ट्र के हित में अच्छे काम के रूप में चिन्हित किया। उन्होंने हालांकि कुछ हिस्सों में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के नए तरीकों पर भी बात की। तीसरी श्रेणी में लोगों ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध जारी रखने का आग्रह किया।
डिजिटल पेंमेट के बारें में विस्तार से समझाया...
इस मौके पर पीएम ने डिजिटल पेंमेट का इस्तेमाल करने वालों लोगों को सम्मानित करने वाली योजना के बारें में विस्तार से समझाया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि इसका मकसद गरीब लोगों को फायदा पहुंचाना है। मोदी ने ये भी जानकारी दी कि डिजिटल पेमेंट 300 फीसदी तक बढ़ रहा है। पीएम ने सभी राज्यों की सरकारों को बधाई दी है। पीएम ने कहा है कि अब मजदूरों को भी पैसे बैंक अकाउंट में दिए जा रहे है। पीएम ने मोदी ने मन की बात की शुरुआत देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए की। उन्होंने मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी जन्मदिन की बधाई दी।
पीएम ने कहा मुझे पता है कि कुछ लोगों ने अफवाहों से आपको परेशान किया। कभी
नमक की अफवाह कभी कोई नोट बंद होने की अफवाह लेकिन मेरे देश के लोगों ने
इनका भी डटकर सामना किया। वहीं पीएम ने संसद की कार्यवाही को बाधित करने पर
विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया। पीएम ने आगे कहा कि मेरे साथ 125 करोड़
लोगों का आशीर्वाद है मुझे किसी बात की परवाह नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope