इलाहाबाद। इलाहाबाद के कौशांबी में दहेज के खातिर दानवों की
शर्मनाक करतूत सामने आई है। दहेज की मांग में ससुरालियों ने मझियारी में एक
विवाहिता को जिंदा जला दिया। जबकि हसनपुर में एक विवाहिता ने भाग कर अपनी
जान बचाई। युवती को जलाने के बाद बिना माइका वालों को सूचना दिये युवती का अंतिम
संस्कार भी कर दिया। बेटी की मौत की सूचना पर पिता समेत परिजन जब ससुराल पहुंचे तो
बेटी का अस्तित्व ही मिट चुका था। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की
जा रही है।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दो साल पहले हुई थी शादी
कौशांबी के मंझनपुर उमरा गांव की शीला की शादी मझियारी गांव में फूलसिंह के साथ
हुई थी। पिता लल्लू ने बताया कि शादी के बाद से ही पति के साथ ससुराल के लोग मायके
से 80 हजार नगदी दिलाने की मांग कर रहे थे। नाराज ससुरालियों ने 28 फरवरी की रात
विवाहिता को बेरहमी से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
कल कर दिया अंतिम संस्कार
घायल शीला घर के भीतर ही तड़प रही थी और विद्रोह करने की संभावना
देखते हुये ससुरालियों ने खौफनाक प्लान बनाया। शीला परिवार तेल छिड़क कर जिंदा जला
दिया गया और आत्महत्या की बात कहते हुये अंतिम संस्कार कर दिया।
पड़ोसियों ने दी सूचना
पड़ोसियों ने शीला की मौत की खबर जब कल्लू को दी तो गांव पहुंचने के
बाद मामले ने तूल पकड़ा । कल्लू ने कौशाम्बी थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस
ने पड़ोसियों पूछताछ कर पति को हिरासत में ले लिया। मामले में इंस्पेक्टर
कौशाम्बी संगम लाल मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर
जांच पड़ताल की जा रही है। पड़ोसियों ने भी जिंदा जलाने का शक जताया है। जल्द ही
मामला खुलेगा।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope