भरतपुर। महाराजा सूरजमल सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नीलू चौधरी व अजित पला के नेतृत्व में किला स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्मारक के चारों और झाडू लगाकर साफ-सफाई की। साथ ही स्मारक के ढलान पर उगी खरपतवार व कंटीली झाडिय़ों को भी काट कर साफ किया।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक अजित पला ने कहा कि महाराजा सूरजमल का स्मारक ऐतिहासिक धरोहर है। इसका ख्याल रखना सभी लोगों का दायित्व है। इसी बात को लेकर स्मारक पर सफाई अभियान चलाने का संगठन ने फैसला लिया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां स्वच्छता अभियान चलाया है। इस अवसर पर नीलू चौधरी ने कहा कि भरतपुर में कई देशी-विदेशी सैलानी भ्रमण पर आते रहते हैं। ऐसे में स्मारक की स्वच्छता बेहद जरूरी है, जिससे लोगों को पता चल सकेगा कि भरतपुर में भी लोग स्मारकों का कितना ख्याल रखते हैं। इस अवसर पर कोमल चौधरी, यशपाल, कनक सिनसिनी, पंकज बरताई, भूपेन्द्र सोगरवाल, अंकित गहलउ, नीलू चौधरी व संध्या राजपूत मौजूद रहे।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope