इस दिन कभी नहीं खरीदने चाहिए नए कपड़े- हमेशा ध्यान रखें कि नए कपड़े खरीदने के लिए कभी भी मंगलवार और शनिवार के दिन को न चुने। माना जाता है इस दिन नया कपड़ा पहनने से शनिदेव नाराज होते हैं। याद रखें इन दो दिनों के अलावा आप कभी भी नये कपड़े पहन और खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें - कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से
कपड़ों की खरीदारी के नियम
-हमेशा कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें कि उन पर किसी तरह का कोई दाग ना लगा हो। ऐसे कपड़ों की खरीदारी अशुभ मानी जाती है।
-ध्यान रखें कि कपड़ा अगर कहीं से फटा हुआ है तो भी उसे ना खरीदें और ना ही पहनें।
-अगर कपड़ें में कही भी एक बिन्दी के बराबर ही जले का कोई निशान दिखाई दें तो उसे ना खरीदें। ऐसा करने से राहु रुष्ट होते हैं।
-जो लोग नए कपड़ों को बिना धोए पहन लेते हैं वो जान लें ऐसा करना अशुभ होता है। ऐसा करने से बुध नाराज होते हैं।
गुलकंद बनाना है आसान, स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद
उमस भरे मौसम में मेकअप से ज्यादा दें लिपस्टिक पर ध्यान, करती है आकर्षण बढ़ाने का काम
इस तरह से करें अपने घर की खाद्य सामग्री को संग्रहित, नहीं पड़ेंगे कीट व कीटाणु
Daily Horoscope