लंदन। वयस्कों के गले में लगातार रहने वाला दर्द, खुजली, और जक़डन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए टॉन्सिल का ऑपरेशन एक कारगर उपाय है। इस शोध के मुख्य लेखक गोट्ज सेंसका और उनके साथियों ने टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाने वाले लोगों पर लंबे समय तक अध्ययन किया। इस दौरान ऑपरेशन के पहले और बाद की स्थितियों का जायजा लिया गया। ऑपरेशन से गुजरने के दौरान बहुत कम लोगों को इन समस्याओं का सामना करना प़डा। कुछ दिनों तक आराम करने के बाद उनके स्वास्थ्य की गुणवत्ता भी बेहतर हुई। अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों का कहना था कि ऑपरेशन के बाद उन्हें दर्द का बहुत कम अनुभव हुआ।
इन पांच सब्जियों को खाने का मतलब है रोज बीमारी को दावत देना !, यहां पढ़ें
क्या हफ्ते में एक बार पेट साफ की गोली लेना नुकसानदायक है ?, यहां पढ़ें
मधुमेह का सर्वोत्तम और सस्ता इलाज क्या है ?, यहां पढ़ें
Daily Horoscope