न्यूयॉर्क। हरी सब्जियां प्रचुर मात्रा में लेने से प्राथमिक ओपन-एंगल ग्लूकोमा (पीओएजी) यानी मोतियाबिंद का खतरा 20 से 30 प्रतिशत कम हो जाता है। शोध के मुताबिक, बोस्टन के ब्रिघम एंड वूमेन्स हॉस्पिटल एंड हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के जे एच. कांग और उनके सहकर्मियों ने मुख्यरूप से हरे पत्ते वाली सब्जियों से निकाली गई नाइट्रेट की खुराक और पीओएजी के बीच संबंधों का मूल्यांकन किया। उन्होंने 35 वर्षो से अधिक अवधि के दौरान 41,094 पुरूषों और 63,893 महिलाओं पर किए गए एक अध्ययन पर नजर डाली।
शिल्पा शेट्टी ने तनाव को दूर करने के लिए दिए योग टिप्स
पुलकित सम्राट ने बताया, कैसे रहें फिट
कोविड से पहले की अपनी बॉडी में वापस आ गई हूं : तमन्ना भाटिया
Daily Horoscope