बठिंडा। जिले के थाना नथाना के गांव पूहला में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी गुरजिन्द्र सिंह निवासी पूहला नशे करने का आदि था। वह भुच्चो मंडी में कप्यूटर मुरम्मत की दुकान करता है।
जांच अधिकारी एएसआई जसबीर सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सिमरनजीत सिंह (35) की पत्नी ररमनदीप कौर ने अपने बयान में बताया कि 17 मार्च शुक्रवार की रात को गुरजिन्द्र सिंह काम से घर आया व बड़े भाई सिमरनजीत सिंह से रूपये मांगने लगा। इस पर दोनों भाइयों में विवाद हो गया तथा गुस्से में आकर गुरजिन्द्र सिंह ने रिवाल्वर से बड़े भाई पर गोलियां दाग दीं जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जांच अधिकारी अनुसार मृतक की पत्नी रमनदीप कौर के बयान पर आरोपी गुरिन्द्र सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का आज पोस्ट मार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है तथा आरोपी फरार है।
जांच अधिकारी अनुसार आराेपी ने रिवाल्वर से कई गोलियां चलाईं जिसमें से एक हरसिमरन की छाती में दिल के पास लगी। आरोपी गुरजिन्द्र सिंह की शादी पिछले माह फरवरी में ही हुई थी तथा उसकी पत्नी मायके गई हुई थी जबकि उसका बड़ा भाई खेती का काम करता था। उनके पिता का गांव में होम्योपैथी की डाक्टरी का काम है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope