• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब : अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर निशाना, 'राज्यसभा पहुंचने के लिए सांसद को विधानसभा उपचुनाव में उतारा'

Punjab: Anurag Thakur targets Kejriwal, fielded MP in assembly by-election to reach Rajya Sabha - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला किया। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा की सीट पाने के लिए एक सांसद को विधानसभा उपचुनाव में उतार रहे हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लुधियाना पश्चिम से पार्टी प्रत्याशी जीवन गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया। दरअसल, 'आप' विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव होना है।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रोड शो की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आम आदमी पार्टी के कुशासन से आज पंजाब की जनता पूरी तरह त्रस्त हो गई है। पंजाब की 'आप' सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। राज्य में विकास कार्य थम गए हैं और सरकार ने युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जो वादे किए थे, वे सब अधूरे रह गए हैं। लुधियाना उपचुनाव में मतदाताओं के पास सरकार को जवाब देने और उसकी नाकामियों पर सबक सिखाने का अवसर है।"

प्रदेश की 'आप' सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "तीन साल के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। महिलाओं को राशि देने की गारंटी हो या पंजाब को नशा मुक्त कराने की बात, पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया।"

भाजपा सांसद ने कहा, "राज्यसभा सदस्य को उपचुनाव लड़ाया जा रहा है। इससे साफ साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजने की तैयारी है।"

अनुराग ठाकुर ने कहा, "सरकार सारे मामलों में विफल रही है और अब मौका है कि इस बार जीवन गुप्ता को विधानसभा में भेजा जाए ताकि 2027 की नींव रखी जा सके।" उन्होंने पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा, " 'आप' सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में से 4.5 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है और सरकार पर एक लाख करोड़ का और कर्ज बढ़ गया है। पार्टी के पास पंजाब में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे उम्मीदवार बनाया जा सके।"

वहीं, कनाडा में सिख बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तिरंगे की फोटो का अपमान करने पर उन्होंने कहा, "कुछ लोग ऐसा काम करके शोहरत पाना चाहते हैं, जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए क्या काम कर रहे हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab: Anurag Thakur targets Kejriwal, fielded MP in assembly by-election to reach Rajya Sabha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, mp anurag thakur, aam aadmi party, arvind kejriwal\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved