• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'आप' के पंजाब में गंदे पानी से लोग परेशान, विरोध में नारेबाजी, सरकार और प्रशासन बेसुध

People troubled by dirty water in AAPs Punjab, sloganeering in protest, government and administration indifferent - Barnala News in Hindi

बरनाला । पंजाब के बरनाला के वार्ड नंबर 11 के आहाता नारायण सिंह मोहल्ले में पीने के पानी की गंभीर समस्या सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से नलों के माध्यम से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे न तो पीने का काम हो पा रहा है और न ही अन्य दैनिक जरूरतें पूरी हो पा रही हैं।
नाराज और परेशान लोगों ने सोमवार को मोहल्ले में नारेबाजी करते हुए सरकार, प्रशासन और वार्ड पार्षद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस समस्या को कई बार वार्ड पार्षद और नगर प्रशासन के ध्यान में लाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि इस गंदे पानी के कारण कई घरों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार पड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज और पीने के पानी की पाइपें बेहद पुरानी हो चुकी हैं और उन्हें बदलने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन हर बार आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया।
प्रदर्शनकारी यह भी कह रहे हैं कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे इस इलाके को छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस पूरे मामले पर बरनाला की एडीसी अर्पिता जौहल ने जानकारी दी कि शहर में कुल 39 ट्यूबवेलों में से 31 सक्रिय हैं, जबकि कुछ ट्यूबवेल जलस्तर कम होने के कारण बंद हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पीने के पानी की समस्या है, वहां नगर परिषद की ओर से टैंकर भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर फिर भी किसी मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है तो वे अपने वार्ड पार्षद से संपर्क करें, ताकि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।
बता दें कि बरनाला के इस मोहल्ले की पानी की समस्या ने प्रशासन की जल आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गंदा पानी न सिर्फ लोगों की सेहत को खतरे में डाल रहा है, बल्कि जनता को सड़कों पर उतरकर विरोध करने के लिए भी मजबूर कर रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People troubled by dirty water in AAPs Punjab, sloganeering in protest, government and administration indifferent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aap, punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barnala news, barnala news in hindi, real time barnala city news, real time news, barnala news khas khabar, barnala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved