इलाहाबाद। बनारस विश्वविद्यालय में छेड़खानी से मची उथल-पुथल व पूरे देश में उठ रहे सवाल के बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का भी माहौल गर्म हो गया। यहां भी एक छात्रा से छेड़खानी के बाद हालत बिगड़ने लगे, लेकिन बनारस मामले से सबक लेते हुए तत्काल आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। मामले में आरोपी छात्र के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छेड़खानी पर निष्कासन की चेतावनी जारी की थी। लेकिन अराजकता फैलाने वाले छात्र अपनी छिछोरी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल कार्रवाई के बाद हालात नियंत्रित रहे और शोहदों की हरकत करने वाले छात्रों के बीच कड़ा संदेश भी गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या था मामला
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बाहर निकलने के लिए गेट है। इसी गेट से बीए आखिरी वर्ष में पढ़ रही छात्रा गुजरने लगी तो सत्यम सूर्यवंशी नाम के युवक ने छात्रा को अकेला पाकर फब्तियां कसीं। सुनसान जगह और छात्रा को डरा देखकर सत्यम ने छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर छात्रा बिफर पड़ी और शिकायत करने की चेतावनी दी। इस पर सत्यम गालियां बकने लगा और अपनी धौंस देने लगा। छात्रा डर कर लौट आई और क्लास में पढ़ने नहीं जा सकी।
दर्ज हुई एफआईआर
छात्रा अपने दोस्तों के पास पहुंची और घटना बताई तो दोस्त आक्रोशित हो उठे। एकाएक मामला बढने लगा और बीएचयू जैसे हालात की बू आने लगी। हालांकि जैसे ही मामला चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे के पास पहुंचा। उन्होंने तत्काल सत्यम सूर्यवंशी का नामांकन निरस्त कर यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया और कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने सत्यम की खोजबीन शुरू की, लेकिन वह फरार हो चुका था। घटना के बाद बुधवार को सत्यम के अभिभावक यूनिवर्सिटी भी पहुंचे।
क्या बोले प्रॉक्टर
चीफ प्रॉक्टर दुबे ने कहा कि इस तरह का कृत्य आपराधिक और अनुशासनहीनता का है। इससे यूनिवर्सिटी की साख धूमिल हो रही है। आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया है। ऐसे किसी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़: बाप बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपए ठगे
Daily Horoscope