|
राजसमंद। कांकरोली थाना पुलिस ने मंदिरों में दर्शनार्थियों की जेब काटने और उनके बैग व पहने हुए कीमती जेवर चोरी करने के मामले में गुजरात के दाहोद निवासी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने द्वारकाधीश मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर, सांवलिया जी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर जेबतराशी व जेवर चोरी करने की वारदात करना कबूल किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सभी आरोपी गुजरात के दाहोद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी जयंती भाई सांसी पुत्र ईश्वर मोहन (35), मोंटी सांसी पुत्र नवीन (27) मनोज सांसी पुत्र ईश्वर मोहन (40), प्रहलाद सांसी पुत्र किशोर (31), भरत सांसी पुत्र बबला (64) और रोशन भाई पुत्र सोमा गौसाई को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह बीकानेर निवासी श्रीधर बिस्सा द्वारा रिपोर्ट दी गई वह अपने परिवार के साथ द्वारकाधीश जी के दर्शन करने आया था। भीड़ में अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा के सुपरविजन एवं एसएचओ राजू सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज से वारदात करने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया।
घटना के बाद बदमाशों को एक गुजरात नंबर की गाड़ी में बैठकर जाते सीसीटीवी में दिखाई देने पर दो टीम बना अलग अलग गाड़ी से पीछा किया गया। थाना फतेह नगर से पहले चोरों की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया गया। जिन्हें डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
दिल्ली की जीत बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का 'सिग्नल': संजय झा
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope