• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खामेनेई की दो टूक चेतावनी : अमेरिका ने हमला किया तो करारा जवाब मिलेगा, सरेंडर का सवाल ही नहीं

Khamenei blunt warning: If America attacks, it will get a befitting reply, there is no question of surrender - World News in Hindi

तेहरान। ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब अमेरिका की खुली चेतावनियों ने पश्चिम एशिया में हालात और भी नाजुक बना दिए हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ा और सीधा संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ईरान कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा और अगर अमेरिका ने कोई भी सैन्य दखल दिया तो उसे इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 86 वर्षीय खामेनेई ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि ईरानी जनता हर हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने इजराइली हमले के बाद देशवासियों के धैर्य और साहस की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्र किसी थोपे गए युद्ध या शांति समझौते के आगे नहीं झुकेगा। अमेरिका को चेतावनी, इजराइल को वॉर्निंग
खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी सीधा जवाब दिया जिसमें ट्रंप ने ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' की मांग की थी। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका जानता है कि खामेनेई कहां हैं, लेकिन उनका मारने का इरादा नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खामेनेई ने कहा, "जो लोग ईरान के इतिहास को जानते हैं, वे धमकियों की भाषा नहीं बोलते।"
इजराइल पर भी तीखा हमला बोलते हुए खामेनेई ने कहा कि उसने ईरानी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ कर बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने इसे ईरान की 'रेड लाइन' करार दिया और चेतावनी दी कि जो भी इसे पार करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। खामेनेई ने कहा कि इजराइल को अपनी इस हरकत की भारी कीमत चुकानी होगी।
ईरानी जनता से एकजुट रहने की अपील
अपने संदेश में खामेनेई ने ईरानी जनता से अपील की कि वे एकजुट रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहीदों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। खामेनेई ने कहा कि ईरान की सैन्य ताकत उसे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाती है और देश हर स्थिति से निपटने में सक्षम है।
अमेरिका बना रहा संभावित हमले की योजना
इस बीच अमेरिकी सूत्रों के हवाले से खबर है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सैन्य सलाहकार कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इसमें इजराइल के साथ मिलकर ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला करने की योजना भी शामिल है। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अली बहरैनी ने भी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने सीधे तौर पर किसी भी हमले में भाग लिया तो ईरान पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका पहले ही इजराइली हमलों में अप्रत्यक्ष रूप से साझेदार बन चुका है।
तनावपूर्ण माहौल, पश्चिम एशिया में हालात गंभीर
ईरान, इजराइल और अमेरिका के बीच जारी इस तकरार ने पश्चिम एशिया में हालात को बेहद तनावपूर्ण बना दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई भी पक्ष संयम नहीं बरतता है तो आने वाले दिनों में यह टकराव बड़े युद्ध का रूप ले सकता है। क्षेत्रीय शांति के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khamenei blunt warning: If America attacks, it will get a befitting reply, there is no question of surrender
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: khamenei, blunt warning, america attacks, befitting reply, question, surrender, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved