• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओमैक्स सिटी में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जी रहेः पूनम अंकुर छाबड़ा

Residents of Omaxe City are living a hellish life: Poonam Ankur Chhabra - Jaipur News in Hindi

जयपुर। महिला एवं नागरिक मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओमैक्स सिटी की समस्याओं से अवगत कराया। संगठन की तरफ से शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहाकि लगभग 20 साल पूर्व ओमेक्स सिटी आवास योजना अजमेर रोड जयपुर में शुरू की गई थी। इसमें लोगों ने इस आशा के साथ मकान व प्लॉट लेना शुरू किया कि यह योजना जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है। इसलिए यहां निवास करने पर समस्त मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी, लेकिन यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
पिछले 20 साल से इस कॉलोनी के निवासियों को JDA ने शुल्क जमा करवाकर पट्टे दिए। लेकिन, कई साल बाद भी बिल्डर व JDA द्वारा कॉलोनी में न तो सड़कों का निर्माण करवाया गया और ना ही कोई विकास। ओमेक्स सिटी में लाइट-पानी और साफ-सफाई की समस्या भी बनी हुई है।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया इस आवासीय योजना में सुविधाओं के अभाव में यहां के निवासियों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। इस दौरान पूनम अंकुर छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग भी दोहराई।
संगठन की सचिव संतोष धनेटिया ने बताया ओमेक्स सिटी में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे आए दिन घरों में चोरी होने से लोग परेशान हैं। संगठन की महासचिव रश्मि सम्मोरिया, इन्द्रा शर्मा व पुष्पा गोठवाल ने बताया कि ओमेक्स सिटी का एक भी पार्क विकसित नहीं किया है। ओमेक्स सिटी के आवासीय एरिया के पास मिक्सर प्लांट से वातावरण प्रदूषित हो चुका है। सारे दिन डंपरों की आवाजाही में रोड टूट चुके हैं। बच्चे व बूढ़ों के लिए खतरा बन रहा है।
डाॅ. रजनी सोलंकी व सुषमा ने सीवर लाइन समस्या से अवगत कराया। संगठन के संरक्षक रतन धनेटिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ डॉ रजनी सोलंकी, इंदिरा शर्मा, संतोष देवी, पुष्पा गोठवाल, सुमन राठौड़, सुषमा, गायत्री देवी, प्रतीक्षा शर्मा, नीलिमा शर्मा, राजवंती चौधरी, नीलम चौधरी, नेहा सचान, मंजू धनेटिया, हरिराम धनेटिया व रतन लाल धनेटिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। जल्द समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Residents of Omaxe City are living a hellish life: Poonam Ankur Chhabra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, mahila and nagrik mandal, chief minister ashok gehlot, \r\nomaxe city, poonam ankur chhabra, ajmer road, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved