• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मानसरोवर मर्डर केस का खुलासा, दाे महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने मानसरोवर एमएलए क्वार्टर में हत्या व लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल अन्तर्राज्यीय पारदी गैंग के तीन पुरुष व दो औरतों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर जयपुर संजय अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 15.09.18 की रात्रि के समय थाना मानसरोवर क्षेत्र में स्थित मकान न0 20/38 भृगु पथ मानसरोवर में खिडकी की ग्रिल तोडकर अपराधियों द्वारा प्रवेश कर एक कमरे में सो रहे हर्षित उर्फ शौर्यवर्धन को बंधक बना लिया तथा दूसरे कमरे में सो रही पुष्पलता बिसारिया की हत्या कर मकान से नकदी, जेवरात व बहुमूल्य सामान लूट कर ले गये। इस घटना के सम्बन्ध में थाना मानसरोवर पर मुकदमा नम्बर 620/18 धारा 460, 342, 397, 323 प्च्ब् में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) जयपुर नितिनदीप ब्लग्गन,पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर विकास पाठक के निर्देशन में अति0 पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर रघुवीर सिंह, एसीपी मानसरोवर के के अवस्थी व एसीपी चोरी, नकबजनी शाखा महावीर सिंह, थानाधिकारी मानसरोवर सुनील कुमार, शिप्रापथ सुरेन्द्र यादव, मुहाना देवेन्द्र जाखड, श्यामनगर रघुवीर सिंह, सोडाला हरिपाल सिंह एवं कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच टीम प्रभारी गुलजारी लाल एस आई, ए एस आई पुरूषोत्तम, द्वारका प्रसाद, सरदार मय टीम मुलाजमान अविनाश, रामनिवास, भूराराम, राजकुमार माण्डया, हीरालाल, नाथूलाल, बसन्त, एवं साउथ स्पेशल रामवीर सिंह, विक्रम सिंह, उमेष, हंसराज, अभय सिंह, नारायण लाल, रामनारायण, व तकनीकी शाखा के राजेश ए एस आई, अभिमन्यु, महेन्द्र, गिरधारी, हरीश, दीनदयाल, कान्हाराम व थाना मानसरोवर टीम विजय सिंहउप निरी0, दीपचन्द, नेमीचन्द, पवन कुमार की अलग अलग टीमें गठित की गई।

जयपुरमें लगभग 15 टीमें सभी डेरों/संदिग्धों की तलाश हेतु लगा दी गई। इसके अतिरिक्त दो टीमें
मध्यप्रदेश भेजी गई, सीकर, झुन्झुनू इलाके में भी मुल्जिमों की तलाश हेतु टीमें रवाना की गई। उक्त टीमों द्वारा बेहतर तरीके से संकलित सूचनाओं एवं एक दूसरी टीम के आपसी सामंजस्य से उक्त वारदात को अंजाम देने व उनका सहयोग करने वाले पारदी गैंग के सरगना 1. मनीष उर्फ बबलू पुत्र राजू, जाति कोली पारदी निवासी सिमलावदा थाना बिलपाक जिला रतलाम मध्यप्रदेश सहित 2.चन्ना उर्फ जोनी पुत्र राजू जाति कोली पारदी निवासी गणेश मन्दिर के पीछे बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती, गुर्जर की थडी थाना महेशनगर जयपुर , 3. बादाम सिंह पुत्र माधू जाति मोगया आदिवासी निवासी गांव सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश हाल- डेरा प्रधान वाटिका मैरिज गार्डन के पास न्यू सांगानेर रोड, बी टू बाईपास थाना मुहाना जयपुर व 4. गुड्डी पत्नि बादाम सिंह उम्र 52 साल जाति मोगया आदिवासी निवासी गांव सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश हाल- डेरा प्रधान वाटिका मैरिज गार्डन के पास न्यू सांगानेर रोड, बी टू बाईपास थाना मुहाना जयपुर, 5. नन्दनी पुत्री बादाम सिंह उम्र 19 साल जाति मोगया आदिवासी निवासी गांव सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश हाल- डेरा प्रधान वाटिका मैरिज गार्डन के पास न्यू सांगानेर रोड, बी टू बाईपास थाना मुहाना जयपुर, को बापर्दा गिरफतार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mansarovar Murder Case Disclosure:Arrested five accused, including two women
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur police commissioner, sanjay agrawal, intra-regional gang, pardi gang, manasarovar murder case, accused, thana mansarovar, mansarovar murder case, accused arrested, absconding, jaipur commissionerate police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved