जयपुर। प्रदेश में ’’खसरा-रूबेला अभियान’’ के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 2 करोड 26 लाख बच्चो को टीकाकृत किया जावेगा। अभियान के अंतर्गत यह टीका सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों में निशुल्क लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एस.एल. कुमावत की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य कोर समूह की बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में 22 जुलाई से संचालित किये जाने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कुमावत ने बताया कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग सहित विभिन्न विभागों का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। अभियान के लिए प्रत्येक स्कूल के नोडल टीचर एएनएम के सहयोग से स्कूल में अभियान की तिथि व समय निर्धारित कर बच्चों व उनके अभिभावको को एक सप्ताह पूर्व अवगत करायेंगे। साथ ही टीकाकरण वाले दिन आवष्यक व्यवस्थाएं भी सुनिष्चित करेंगे।
अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा प्रिन्ट मीडिया आदि के माध्यम से अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पैरेंट टीचर मीटिंग में अभिभावकों की शंकाओं को दूर किया जायेगा। बाल सभा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय में अभियान के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जायेगा।
निदेशक आरसीएच डाॅ. श्रीराम मीणा ने बताया कि खसरा एवं रूबेला रोग का बचपन में टीकाकरण कराए जाने से इसके प्रसार एवं गंभीर खतरों को रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से राज्य के 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के टीकाकरण के लिए राज्य में माह 22 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ ’’खसरा-रूबेला अभियान’’ में लगभग 2 करोड 26 लाख बच्चो को टीकाकृत किया जायेगा। बैठक में परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. एस.के. गर्ग सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope