बारां । मां की मौत के बाद सौतेला पिता के साथ रह रही नाबालिग के साथ पिता द्वारा रेप की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को सैमली पठार के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि शनिवार को पीडिता ने थाना छबड़ा पर अपनी बडी मां व अपने मामा के साथ एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि पिता की मौत के बाद उसकी माँ का नाता विवाह हुआ था। एक साल पहले बीमारी से मां की मौत हो जाने पर वह अपने सौतेले पिता व भाई के साथ रह रही थी।
मां की मृत्यु के एक-दो महीने बाद से ही उसका पिता रात के समय जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता आ रहा है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां देता है। इत्यादि पर पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी हेतू वृताधिकारी वृत छबड़ा पूजा नागर के सुपरविजन व थानाधिकारी छबड़ा राजेश मीना के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुल्जिम की गिरफतारी के निर्देश दिए। जिस पर गठित स्पेशल टीम ने सैमली पठार के जंगलों से आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope