भावानगर, किन्नौर। निचार खंड महिला कांग्रेस की बैठक फील्ड होस्टल भावानगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निचार खंड की अध्यक्ष मीरा नेगी ने की जबकि बीडीसी चेयर पर्सन मीरा कांसू भी विशेष तौर पर मौजूद थी। बैठक में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं को प्रदान की गई व सरकार के मिशन रिपीट को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक में लगभग 100 महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 8-10 महिलाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीरा कांसू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हर तबके का विकास समान रूप से बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है व जिला किन्नौर के प्रत्येक गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार कृत संकल्प है। निचार खंड की अध्यक्ष मीरा नेगी ने कहा कि जल्द ही जिला महिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में खंड के हर बूथ से महिलाओं को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा व मिशन रिपीट का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर निचार महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हिमभक्ति, किनफैड निदेशक व सचिव तारा मौयान, जिप सदस्य सत्या, बीडीसी सदस्य नाथपा सदस्य कृष्णा कुमारी, पूर्व बीडीसी सदस्य कटगांव सुनीता, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत बड़ा कम्बा आशा, प्रधान ग्राम पंचायत पौंडा राजकुमारी, बीडीसी सदस्य पूनंग सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनीधी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
उत्तरकाशी टनल हादसा: चमत्कार की घड़ी नजदीक, 57 मीटर पर मिला ब्रेक थ्रू, जल्द बाहर आने वाले हैं मजदूर
मुंबई में महिला अग्निवीर ट्रेनी ने की आत्महत्या; नौसेना ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान में छाया घना कोहरा, कुछ हिस्सों में बारिश
Daily Horoscope