हमीरपुर। दो जिलों हमीरपुर और बिलासपुर के संगम स्थल लदरौर कलां में सायर मेले का शुभारंभ किया गया। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भोरंज संजयस्वरूप, मंदिर कमेटी व पंचायत प्रतिनिधियों ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के छठे भाई लखमीर दास के मंदिर में पूजा अर्चना की और हर वर्ष की तरह झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। भोरंज उपमंडल के कस्बे लदरौर में हर वर्ष सितंबर माह के आशिव्न संक्रांति के दिन सायर पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष भी पूजा पाठ व ढोल नगाड़ा बजाने की रस्म को निभा कर मेले का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में आए हुई महिला मंडलों की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक भोरंज संजय स्वरूप ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, इन्हें विकसित करना बहतु जरूरी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लदरौर सायर मेले को आकर्षक बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लदरौर सायर मेला काफी पुराना है इसे जिला स्तरीय बनाने का भी प्रयास रहेगा। कार्यक्रम के अंत में एसडीम ने अपनी तरफ से बाबा लखमीर दास मंदीर कमेटी को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी भोरंज निर्मल सिंह, झरलोग पंचायत प्रधान मोनिका, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय ठाकुर, उपाध्यक्ष अनुपमा, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष केहर सिंह, सदसय तारो देवी, रतनी देवी, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, बनीता देवी, जितेंदर कुमार, जोगिंदर सिंह राणा, जगत ठाकुर, सुभाष सोनी आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope