• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद होली मेले का किया शुभारंभ

CM Sukhu inaugurated Holi fair in Hamirpur after offering prayers at Murli Manohar temple - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर,। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित सुजानपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय होली मेला बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर टीहरा के ऐतिहासिक मुरली-मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने गुलाल लगाकर होली मेले का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, विधायक सुजानपुर रणजीत राणा, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम संजीत के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की होली पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखती है। यह पौराणिक समय से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में इस बार भी होली उत्सव का आगाज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम हमेशा सरकार का विरोध करना होता है, लेकिन प्रदेश की सरकार जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह तथ्यों के आधार पर प्रश्न करे, क्योंकि सरकार तथ्यों के आधार पर ही जवाब देने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को सैनिक स्कूल का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुजानपुर होली मेला 12 से 15 मार्च तक सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला, और पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में देशभर से हजारों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Sukhu inaugurated Holi fair in Hamirpur after offering prayers at Murli Manohar temple
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm sukhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved