कैथल। पुंडरी के कैथल रोड पर सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास पुरानी कारों के खरीदार सुरेश गोदाम में कार्यरत करमचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग गोदाम में पिछ्ले तरफ प्लास्टिक का समान में लग जाने से जल्द ही फैल गई। फायर ब्रिगेड को फोन करने कुछ समय बाद ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर के पहुंच जाने से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि कब आग लग गई पता ही नहीं चला। क्योंकि वह अपंग है और चलने फिरने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि दमकल केंद्र में फोन करने से जल्दी दमकल वाहन समय पर उपलब्ध होने से भी हमारा अधिक नुकसान होने से बच गया। लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया जिस समय आग लगी गोदाम में पच्चीस से तीस पुरानी गाडियां गोदाम मे खडी थीं। जिनमें आग लगने से काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन सुरेश कुमार ने बताया दमकल वाहन जल्दी आ जाने से अधिक नुकसान होने से बच गया। अगर दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचता और अधिक नुकसान हो सकता था।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 30 किलो कोकीन जब्त
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
Daily Horoscope