• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेशभर के दौरे पर निकले दिग्विजय चौटाला, कैथल से ‘युवा जोड़ो अभियान’ की जोरदार शुरुआत

Digvijay Chautala on a tour of the state, a strong start of Yuva Jodo Abhiyan from Kaithal - Kaithal News in Hindi

कैथल। युवाओं को जननायक जनता पार्टी से जोड़ने के लिए जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला प्रदेशभर के दौरे पर निकल गए हैं। दिग्विजय चौटाला ने कैथल जिले से जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान की जोरदार शुरुआत की। इस दौरान दिग्विजय जिले के चारों हलकों कलायत, कैथल, गुहला, पूंडरी में युवाओं से मिले और उनसे संवाद किया। दिग्विजय की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जेजेपी ज्वाइन करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जेजेपी को मजबूती दी। दो दर्जन से ज्यादा सफल कार्यक्रमों में युवाओं में दिग्विजय चौटाला के नए कार्यक्रम को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला। कैथल में दिग्विजय ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।
दिग्विजय चौटाला सबसे पहले हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी शाखा कौल में धरने पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन देने पहुंचे और अपने निजी कोष से 21000 रुपए की राशि देने की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला ने छात्रों से कहा कि वे युवाओं के हक के हर मुद्दे में उनके साथ खड़े है और एचएयू में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई और छात्रों की सभी मांगे पूरी नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे। दिग्विजय ने कहा कि युवाओं की आवाज को कोई नहीं दबा सकता। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई भर्ती करना तो दूर की बात बल्कि पुरानी भर्तियों को ही एक के बाद एक रद्द करने में लगी हुई है। दिग्विजय चौटाला ने सरकार से सीईटी के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग भी की और कहा कि सरकारी पोर्टल की खामियों के चलते बहुत सारे युवा आवेदन करने से वंचित रह गए है इसलिए सरकार को युवाओं के हितों का ध्यान रखते हुए तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए।

विभिन्न कार्यक्रम में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युवा हर संगठन की रीढ़ होता है और जेजेपी में युवाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक चलने वाले जेजेपी सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और युवा वर्ग जेजेपी से जुड़ने के लिए खासा उत्साहित है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे सभी 22 जिलों और 90 हलकों में युवाओं से मिलेंगे और उनसे जुड़े खासकर रोजगार, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता देंगे। उन्होंने कहा कि वे युवा जोड़ो अभियान के तहत 21 जून को अंबाला और 22 जून को पानीपत में युवाओं से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Digvijay Chautala on a tour of the state, a strong start of Yuva Jodo Abhiyan from Kaithal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaithal, jjp, youth state president digvijay singh chautala, youth jodo abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved