• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा अब किक बॉक्सिंग, रग्बी और फैन्सिंग जैसे गैर परम्परागत खेलों को अपनाएंः दुष्यंत

Youth should now adopt non-traditional sports like kickboxing, rugby and fencing: Dushyant - Jind News in Hindi

जींद। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि युवाओं को अब किक बॉक्सिंग, रग्बी और फैन्सिंग जैसे गैर परम्परागत खेलों को अपनाना चाहिए। इन खेलों में भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा अवसर मिल सकता है।
उप मुख्यमंत्री ने सत्र 2021-22 व सत्र 2022-23 के 255 विजेता खिलाड़ियों को 48 लाख 49 हजार 400 रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन दोनों सत्रों के पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बॉक्सिंग, रेसलिंग, कराटे, खो-खो, सर्कल कबड्डी, नेशनल स्टाइल कबड्डी, हैंडबॉल, वुशू इत्यादि में विभिन्न कैटेगरी के लड़के व लड़कियां खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजर तथा कोच भी शामिल थे।
दुष्यंत चौटाला ने पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विजेता खिलाड़ी जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश व देश का गौरव है। इन खिलाड़ियों ने अपने निरंतर मेहनत व लग्न से विभिन्न कैटेगरी में पदक जीत कर जिला का नाम रोशन किया है।
उप मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों तथा युवा खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे नई ऊर्जा के साथ नई खेल तकनीक अपनाएं। शुरुआत में कोच व खिलाड़ी के लिए गैर परम्परागत नए खेलों के प्रशिक्षण में थोड़ी दिक्कत आ सकती है, लेकिन सही समय पर सही अभ्यास की बदौलत हर हाल में किसी भी खेल में खिलाड़ी विजय प्राप्त कर सकता है।
उप मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में फेंसिंग खेल के लिए अभ्यास केन्द्र की स्थापना करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के खेल विभाग को यथाशीघ्र अभ्यास केंद्र बनाने के लिए कहा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडि़यों को अतिरिक्त आधारभूत खेल सुविधाएं सुलभ करवाने का ही नतीजा है कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय, कॉमनवेल्थ, एशियन, तथा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के 40 प्रतिशत से ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हरियाणा के है। कार्यक्रम से पहले उपमुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth should now adopt non-traditional sports like kickboxing, rugby and fencing: Dushyant
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, deputy chief minister, dushyant chautala, annual sports award chaudhary ranbir singh university, youth, non-traditional sports, kickboxing, rugby, fencing, international level, opportunity, jjp, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved