भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में अगर किसी स्कूल संचालक ने प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब लगाई तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ बोर्ड प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही ऐसे स्कूलों की मान्यता भी रद्द करने की सिफारिश भी करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड चेयरमैन ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल अगर प्राइवेट पब्लिकेशन की बुक लगाएंगे तो उनके खिलाफ अब शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। बोर्ड ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी, बल्कि ऐसे स्कूलों की मान्यता भी रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की बार-बार शिकायत मिल रही है कि वे प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें लाने के लिए बच्चों पर दबाव बना रहे हैं। यह किताबें इतनी महंगी होती हैं कि अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार अगर बोर्ड द्वारा संबंधित किसी भी स्कूल ने प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब के लिए बच्चों को कहा तो ऐसे स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
IPL 11 : चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराया
नाबालिग से रेप पर अब सजा-ए-मौत, पोस्को एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू
महाभियोग प्रस्ताव पर कानूनी सलाह ले सकते हैं नायडू
Daily Horoscope