पणजी। बॉलीवुड की मनोरंजन फिल्में जैसे कि 'चलती का नाम गाड़ी', 'पड़ोसन' और 'अंदाज अपना अपना' उन फिल्मों में से है जिन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफई) के आगामी संस्करण के ओपेन एयर स्क्रीनिंग सेगमेंट के लिए निर्धारित किया गया है। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साल अपने 50वें संस्करण में, आईएफएफई ने अपने ओपेन एयर स्क्रीनिंग सेक्शन के थीम 'द जॉय ऑफ सिनेमा' की घोषणा की है।
इस साल स्क्रीनिंग का आयोजन 21 से 27 नवंबर के बीच पणजी के जॉर्गस पार्क (अल्तिन्हो) और मीरामार बीच में किया जाएगा।
जॉर्गस पार्क में कॉमेडी और संबंधित शैलियों की स्क्रीनिंग होगी जबकि मीरामार बीच में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएगी।
जॉर्गस पार्क (अल्तिन्हो) में 'पड़ोसन', 'चलती का नाम गाड़ी', 'अंदाज अपना अपना', 'हेरा फेरी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बधाई हो' और 'टोटल धमाल' का प्रीमियर होगा।
इसके साथ ही मीरामार बीच में 'नचोम-इया कुम्पसार' (कोंकणी), 'सुपर 30' (हिंदी), 'आनंदी गोपाल' (मराठी), 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (हिंदी), 'हेलारो' (गुजराती),'गली बॉय' (हिंदी) और 'एफ2 - फन एंड फ्रस्ट्रेशन' (तेलुगु) फिल्में दिखाई जाएगी। (आईएएनएस)
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' के लिए साथ आए
Daily Horoscope