तापसी पन्नू आज भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं। तापसी ने तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से पहले तापसी पन्नू सॉफ्टवेयर पेशेवर के रूप में काम करती थी। मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं। मॉडलिंग के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की| तापसी ने ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था। बेबी और पिंक से उन्हें सराहना मिली। तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'द आर्चीज' के एक्टर्स को निशाना बनाने वाली पोस्ट को रवीना टंडन ने किया लाइक
मेनुका पौडेल को मिला बड़ा ऑफर, प्रशांत नील और प्रभास की फिल्म में करेंगी प्लेबैक सिंगिंग !
हाय नन्ना ने दी 'सैम बहादुर' को शिकस्त, वीकेंड में हुई ज्यादा कमाई
Daily Horoscope