• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी में अली अब्बास जफर, नजर आ सकता है यह सुपर सितारा

Ali Abbas Zafar preparing to make Indias biggest action film, this super star can be seen - Bollywood News in Hindi

अली अब्बास इन दिनों दो फिल्मों को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। एक है शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी और दूसरी है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियाँ छोटे मियाँ। यह दोनों फिल्में अब प्रदर्शन की राह पर हैं। बताया जा रहा है कि अली अब्बास बड़े मियाँ छोटे मियाँ के बाद एक और एक्शन फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने दो सुपर सितारों से बातचीत करना शुरू कर दिया है। यह दो सुपर सितारे सलमान खान और शाहरुख खान हो सकते हैं।


पिंकविला के अनुसार अली अब्बास ज़फर BMCM के बाद एक बड़े लेवल की एक्शन-ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं। अली ने इसकी लिखाई का काम शुरू कर दिया है। वो इसे बहुत बड़े बजट पर बनाना चाहते हैं। ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स के साथ, जो आज तक किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखे गए। 'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद उनका ब्रेक लेने का कोई प्लान नहीं है। अली उससे फारिग होने के फौरन बाद इसी फिल्म पर जुटेंगे। इसके लिए उन्होंने सुपरस्टार से बात की है. मगर उनका नाम अभी छुपाकर रखा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि ये सुपरस्टार सलमान खान हो सकते हैं, क्योंकि अली और सलमान 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों पर साथ कर चुके हैं। ये तीनों ही फिल्में सफल रही हैं। 'भारत' शायद वो आखिरी कायदे की फिल्म थी, जिसमें सलमान नज़र आए। उसके बाद से उनकी हालत भी खराब चल रही है। मगर 'किसी का भाई किसी की जान' की असफलता ने सलमान को रिएलिटी चेक दिया है। उन्होंने फिलहाल के लिए अपनी सभी फिल्मों का काम रोक दिया है। 'टाइगर 3' पूरी हो चुकी है। टाइगर -3 के बाद सलमान खान कौन सी फिल्म शुरू करें यही सलमान खान का चिंतन है। उनके पास अभी तीन-चार फिल्में हैं। मगर वो जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते। सूरज बड़जात्या के साथ वो एक फिल्म करने वाले हैं। इसके अलावा करण जौहर ने भी उन्हें एक फिल्म ऑफर की है। इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला के साथ 'किक 2' पर भी काम चल रहा है। बाकी 'टाइगर वर्सज़ पठान' तो है ही। इस सब के बीच अली अब्बास ज़फर वाली फिल्म भी शामिल हो सकती है, इसकी सम्भावनाएँ भी बन सकती हैं हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है।


वहीं दूसरी ओर पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने भी साफ कर दिया है कि वो अगले कुछ समय तक सिर्फ एक्शन फिल्में करना चाहते हैं। जवान, डंकी और टाइगर वर्सज़ पठान के अलावा उन्होंने भी कोई फिल्म फाइनल नहीं की है। ऐसे में यह संभव है कि अली की फिल्म के लिए जिस सुपरस्टार की बात हो रही है, वो शाहरुख खान हों। मगर अभी कुछ भी तय नहीं है। यह तो आने वाला समय बताएगा कि अली अब्बास जफर को किस सितारे की तारीखें पहले उपलब्ध होती हैं। हो सकता है यह दोनों सितारे उनके साथ फिट नहीं बैठे और फिल्म बॉलीवुड के तीसरे सितारे ऋतिक रोशन की झोली में जाकर गिरे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ali Abbas Zafar preparing to make Indias biggest action film, this super star can be seen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ali abbas zafar preparing to make indias biggest action film, this super star can be seen, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved