नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। उसने तीन मैच की टी20 और तीन मैच की ही वनडे सीरीज में मेजबान टीम को करारी मात दी। फिलहाल एंटीगुआ में दोनों देशों के बीच दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली इस टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को नहीं खिलाने पर आलोचना का सामना कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस बात के लिए कोहली पर सवाल उठाए हैं। गांगुली ने कहा कि विराट को थोड़ी ज्यादा निरंतरता दिखानी चाहिए। खिलाड़ी चुनो और उन्हें कुछ ज्यादा मौके दो, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े, लय हासिल कर पाएं जैसा कि मैंने पहले भी कहा है।
आपने देखा कि श्रेयस अय्यर इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसे खेले थे। आपने उन्हें चुना और वे मैच खेलने की आजादी दी। मेरा मानना है कि और खिलाडिय़ों को भी ऐसे मौके मिलने चाहिए और मुझे भरोसा है कि विराट ऐसा करेंगे।
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope