• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्यूजीलैंड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन दो महिला खिलाड़ियों को पहली बार जगह

New Zealand announced the central contract, these two women players got place for the first time - Cricket News in Hindi

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम के लिए 2025-26 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें ब्री इलिंग और बेला जेम्स ने अपना पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। ब्री इलिंग बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जबकि बेला जेम्स एक बल्लेबाज हैं। यह दोनों खिलाड़ी हेली जेनसेन और सोफी डिवाइन की जगह की भरपाई करेंगी। वनडे फॉर्मेट की मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन इस साल वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी हैं। 21 वर्षीय इलिंग ने साल 2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह तेजी से रैंकिंग में ऊपर चढ़ती गईं। इलिंग महज तीन सत्र बाद ही ऑकलैंड हार्ट्स की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गईं।
बाएं हाथ की इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल छह विकेट हैं।
इलिंग ने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। इन दो सीरीज में उन्होंने छह विकेट चटकाए, जिसमें दो मौकों पर चामरी अट्टापट्टू का बड़ा विकेट भी शामिल है।
बेला जेम्स ने साल 2014 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जिसके करीब 10 साल बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया।
बेला ओटागो स्पार्क्स की बैटिंग यूनिट का अहम हिस्सा रही हैं, उन्होंने पूरे सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और स्पार्क्स को खिताब जीतने में मदद की।
'व्हाइट फर्न्स' के लिए अपने डेब्यू मैच में ही उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। बेला ने अब तक दो वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए। वहीं, इकलौते टी20 मैच में बेला के बल्ले से 14 रन निकले हैं।
'एनजेडसी' की महिला हाई परफॉरमेंस हेड लिज ग्रीन ने कहा, "सभी 17 खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। हम पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ब्री और बेला का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। दोनों ही अपनी जगह के पूरी तरह से हकदार हैं। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह टीम में क्या लाने जा रही हैं।"
न्यूजीलैंड महिला टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने इलिंग और जेम्स की तारीफ करते हुए कहा, "श्रीलंका के खिलाफ ब्री ने शानदार सीरीज खेली। चामरी जैसी वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे पता चलता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। बेला घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पहली सीरीज शानदार रही थी। उनके पास ऐसी क्षमताएं हैं, जिनके बारे में हमारा मानना ​​है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होंगी।"
2025-2026 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी: सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रैन जोनास, जेस केर, मेली केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Zealand announced the central contract, these two women players got place for the first time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new zealand, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved