पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 189 रन पर ढेर कर दिया और फिर 32.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान टीम के लिए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 51, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 43 और जीन पॉल डुमिनी ने नाबाद 31 रन बनाए। डेविड मिलर ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा को तीन और कसुन रजिता को एक विकेट मिला। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 39.2 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम के लिए इसुरु उडाना ने 78 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आविश्का फर्नाडो ने 29 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नोर्जे ने तीन, एंडिले फेहलुकवायो ने दो और डेल स्टेन, लुंगी एनगिदी, तबरेज शम्सी तथा डुमिनी ने एक-एक विकेट लिया।
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
हैदराबाद स्टेडियम में अभ्यास करती हुई नजर आई पाकिस्तानी टीम
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
Daily Horoscope