लॉड्र्स। इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक के कप्तानी छोडऩे के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि कुक इंग्लैंड टीम की कप्तानी से थक चुके थे। कुक ने सोमवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड 59 टेस्ट में कप्तानी की। बीबीसी ने स्ट्रॉस के हवाले से लिखा है, कुक इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान की हैसियत में मिलने वाली लगातार सख्ती से थक चुके थे। [@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]
कुक ने स्ट्रॉस के बाद ही इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली थी। स्ट्रॉस ने कहा है कि कुक के जाने के बाद उप कप्तान जो रूट कप्तानी के पद के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा है कि वे किसी और के भी इस पद पर आने की संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं।
विराट कोहली ने राष्ट्रमंडल गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों को दी बधाई
अर्शदीप, आवेश, बिश्नोई और हुड्डा के पास टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका
बेथ मूनी राष्ट्रमंडल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लैनिंग को पछाड़ फिर नंबर वन बनीं
Daily Horoscope