झांसी। बबीना थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। जहां से आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा। जिनके पास से हजारों रुपए बरामद कर कार्रवाही की गई।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश पर थानों की पुलिस जुए और सट्टे के अड्डों पर लगातार छापेमारी कर कार्रवाही कर रही है। इसी क्रम में बबीना थाना पुलिस ने चमरऊआ प्रतीक्षालय के पास चल चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा, जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन जुआरियों को 30 हजार रुपए समेत पकड़ लिया। पकड़े गये जुआरियों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम जगदीश निवासी बुढ़ावली, मूलचन्द्र अहिरवार निवासी भगवंतपुरा, आशीष रायकवार निवासी सागर गेट गंर्धव गूजर निवासी लकारा सीपरी बाजार, सुजीत कुमार निवासी नंदनपुरा और अरविन्द राय निवासी झोकनबाग बताया। पुलिस ने पकड़े गये सभी जुआरियो के लिखाफ मामर्ल दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope