• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

The world will now realize the power of Bundelkhand: CM Yogi - Jhansi News in Hindi

झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया और योजना से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं के आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी। सीएम युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। बुंदेलखंड में 1,070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई। कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार है।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी के उपयोग की सलाह दी। महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने बाइक से पैसेंजर ढोकर अतिरिक्त आय कमाई।
प्रदर्शनी में युवाओं के नवाचारों को देखकर उन्होंने कहा कि यह योजना नई संभावनाएं खोल रही है। उन्होंने 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा, जिसमें 2.7 लाख आवेदन मिले और 30,000 युवाओं को लोन मिल चुका है। 25 मार्च को सरकार के 8 साल पूरे होने पर हर जनपद में 1,000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
एमएसएमई नीति की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं, जो करोड़ों लोगों को रोजगार देती हैं। पिछली सरकार ने प्रदेश को पिछड़ा और माफिया प्रभावित बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन, आज यह देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। बुंदेलखंड में डकैतों और माफियाओं से मुक्ति दिलाने के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) जैसे कदम उठाए गए हैं। 56,000 एकड़ में बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर झांसी-कानपुर के बीच आर्थिक क्रांति लाएगा।
सीएम योगी ने फार्मा पार्क, मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर और हर घर नल योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा और ललितपुर में 1,500 एकड़ जमीन पर फार्मा पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। झांसी में जल्द ही एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां 2,000 से 4,000 लोगों की क्षमता वाले आयोजन हो सकेंगे। इस सेंटर में प्रदर्शनियां, शादी-विवाह, इन्वेस्टर मीट जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है। शीघ्र ही हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। केन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत को पानी पहुंचाने की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है। बुंदेलखंड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों, व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है। किसानों के लिए सीएम योगी ने गेहूं की समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो अब 2,400 से 2,550 रुपये हो गया है। हर मंडी में माता शबरी के नाम पर सस्ती कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां किसानों को चाय और भोजन मिलेगा। माता अहिल्याबाई के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए सात छात्रावास बनाए जाएंगे। जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वंचितों को मकान, शौचालय, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड दिए जाएंगे। यह सब वीरांगना लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने झांसी के स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दिव्य आयोजन के बाद पहली बार उन्हें बुंदेलखंड की धरती पर आने का अवसर मिला है। भारत की सनातन परंपरा की ध्वजा वैश्विक मंच पर लहरा रही है और महाकुंभ ने इसे साबित कर दिखाया। इसके लिए मैं सभी बुंदेलखंडवासियों का अभिनंदन करता हूं। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कभी सूर्यास्त के बाद जीवन ठहर जाता था, बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी पलायन को मजबूर थे, किसान आत्महत्या करने को विवश थे और नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन करते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत और नया उत्तर प्रदेश अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। महाकुंभ में 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु और संतों ने भाग लिया, जो अनुमान से कहीं अधिक था। इस सफलता में झांसी सहित हर जनपद के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का योगदान सराहनीय है, जिन्होंने आतिथ्य की नई परंपरा को आगे बढ़ाया।
सीएम योगी ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान लूट, छेड़छाड़, अपहरण या हत्या जैसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे उत्तर प्रदेश और भारत का गौरव बढ़ा। यह सम्मान केवल सरकार का नहीं, बल्कि आप सभी का है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The world will now realize the power of Bundelkhand: CM Yogi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm yogi, bundelkhand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhansi news, jhansi news in hindi, real time jhansi city news, real time news, jhansi news khas khabar, jhansi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved