बागपत। शहर कोतवाली क्षेत्र के वंदना चौक पर स्थित एक फल विक्रेता के गल्ले से चोरी की वारदात सामने आई है। ठेले से 700 रुपये चोरी करने की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार नामक युवक वंदना चौक के पास केला बेचने का काम करता है। रोज की तरह बुधवार सुबह वह अपनी ठेली लेकर बाजार पहुंचा। कुछ देर बाद वह शौच के लिए ठेली छोड़कर करीब 100 मीटर दूर गया। जब वह लौटकर आया तो उसके गल्ले में रखे 700 रुपये गायब थे।
इस पर अनिल कुमार ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में एक युवक काली टी-शर्ट पहने हुए ठेली के पास आता हुआ दिख रहा है, जो महज 22 सेकंड में गल्ले से रुपये निकालकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, यह वारदात सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope