• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बागपत में भाकियू टिकैत का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज, निष्पक्ष जांच की मांग

BKU Tikait protest against the administration intensifies in Baghpat, demands fair investigation - Baghpat News in Hindi

बागपत। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला 18 जून को बागपत विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याएँ सुनी जा रही थीं।
इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन (राजनीतिक) के ज़िला अध्यक्ष नरेश पाल द्वारा भाकियू टिकैत पर कथित टिप्पणी किए जाने के बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया। बाद में नरेश पाल की तहरीर पर भाकियू टिकैत के दो नामजद पदाधिकारियों सहित 12 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया है।

रविवार को भाकियू टिकैत की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें आगे की रणनीति तय की गई। बैठक के बाद भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने अपनी तहरीर भी पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अब भाकियू (राजनीतिक) के ज़िला अध्यक्ष नरेश पाल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भाकियू टिकैत के ज़िला अध्यक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि “हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार ने किसानों के नाम पर कई संगठन खड़े कर दिए हैं जो असल में किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अगर किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की गई तो हम सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे।”

उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के शोषण के खिलाफ भाकियू टिकैत हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीरों पर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BKU Tikait protest against the administration intensifies in Baghpat, demands fair investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bku, tikait protest, against, administration, intensifies, baghpat, demands, fair, investigation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baghpat news, baghpat news in hindi, real time baghpat city news, real time news, baghpat news khas khabar, baghpat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved