• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की और उसके पिता से मारपीट

Uttar Pradesh: Girl and her father beaten up for protesting against molestation in Moradabad - Muradabad News in Hindi

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग किशोरी और उसके परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है। इस हमले में लड़की के पिता को गंभीर चोटें आईं। सिर में गहरी चोट लगी है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में कथित तौर पर मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरी के साथ कुछ दबंग युवक लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे। जब किशोरी के पिता ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने न सिर्फ किशोरी को डराने की कोशिश की, बल्कि उसके पिता को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी। उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ करता था। बेटी ने घर आकर हमें जानकारी दी थी। जब बच्ची की मां ने समझाने की कोशिश की तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने कहा, "मैं काम से लौटकर आया था और खाना खा रहा था। उसी समय घर के बाहर शोर होने लगा। बाहर कई लोग आए हुए थे, जो मुझे उठाकर ले गए और बहुत मारा। लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमारे परिवार से मारपीट की गई।"
इस घटना पर पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिया है। एसपी देहात, कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, "पहले दो पक्षों के बीच नल के पानी को लेकर विवाद था। अभी इसमें एक पक्ष की नाबालिग किशोरी की तरफ से छेड़छाड़ की शिकायत की गई। लड़की ने दूसरे पक्ष पर छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप लगाए। फिलहाल शिकायत के बाद मामला दर्ज करा लिया गया है।"
अधिकारी ने बताया कि 8 लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी और सभी के खिलाफ केस हुआ है। इसमें जांच चल रही है। जो भी सामने निकलकर आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uttar Pradesh: Girl and her father beaten up for protesting against molestation in Moradabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: moradabad, uttar pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, muradabad news, muradabad news in hindi, real time muradabad city news, real time news, muradabad news khas khabar, muradabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved