• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CHC बिनौली में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक, 100% टीकाकरण और संस्थागत प्रसव के निर्देश

Review meeting regarding maternal and child health services at CHC Binauli, instructions for 100% vaccination and institutional delivery - Baghpat News in Hindi

बिनौली (बागपत)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिनौली पर मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने क्षेत्र की सभी एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) व संगिनी बहनों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का समय पर आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है, ताकि सभी लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और इस कार्य को पूरी गंभीरता से लिया जाए। चिकित्सा अधीक्षक ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। लोगों को जागरूक कर घर या निजी अस्पतालों में प्रसव कराने से रोका जाए। सभी डिलीवरी CHC में कराई जाएं ताकि प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता का समय रहते समाधान संभव हो सके। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव से न केवल मातृ-शिशु मृत्यु दर कम होगी, बल्कि नवजात को सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं भी सुगमता से मिल पाएंगी।
बैठक में डॉ. गुप्ता ने यह भी निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। इससे वे सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकें।
गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने डायरिया, हैजा जैसी जलजनित बीमारियों की आशंका को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओआरएस घोल और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। ग्रामीणों को साफ पानी पीने, भोजन के दौरान स्वच्छता बरतने और खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, ब्लॉक कम्युनिटी प्रक्रिया मैनेजर प्रमोद कुमार, मॉनिटर शोभित के अलावा स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें मौजूद रहीं। सभी ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु अपने सुझाव भी रखे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Review meeting regarding maternal and child health services at CHC Binauli, instructions for 100% vaccination and institutional delivery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: review meeting, regarding, maternal, child health, services, chc, binauli, institutional delivery, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baghpat news, baghpat news in hindi, real time baghpat city news, real time news, baghpat news khas khabar, baghpat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved