उदयपुर। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष के स्वागत में 23 मार्च को उदयपुर में होने वाली विशाल शोभायात्रा, कलश यात्राओं के संगम तथा धर्मसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। इनक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी के लिए मंगलवार को समिति की ओर से मुख्य शोभायात्रा मार्ग पर निमंत्रण पत्रक वितरण किए गए और सभी से हाथ जोड़कर भारतीय नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होकर इसे भव्य रूप देने का आग्रह किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे नगर निगम प्रांगण से संतों के सान्निध्य में नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी सहित समिति के पदाधिकारी व युवा ढोल बजाते भगवा पताकाएं लहराते हुए रवाना हुए। भारत माता के जयकारों के साथ निमंत्रण यात्रा सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंची। मार्ग में सभी व्यापारियों, राहगीरों को निमंत्रण पत्रक बांटते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्यौता दिया गया। इस अवसर पर मेलड़ी माता मंदिर के महंत विरमदेव, हरिदासजी की मगरी स्थित मंदिर के महंत इंद्रदेव दास, सर्वेश्वर धाम तीतरड़ी के महंत राधिका शरण, हरिहर आश्रम गुलाबबाग के महंत सुंदरदास आदि का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
वाल्मीकि समाज की बहनें कलश पूजन में रहंेंगी आगे
इससे पूर्व, मुख्य शोभायात्रा के साथ ही शहर में जगदीश मंदिरए भूपालपुरा और फतह स्कूल से निकलने वाली कलश यात्राओं के लिए कलश पूजन का कार्यक्रम भी हुआ। कलश यात्रा सह संयोजक अलका मूंदड़ा, दिनेश भट्ट ने बताया कि जगदीश मंदिर में सुबह 9 बजे कलश पूजन किया गया तो भूपालपुरा मैदान में 11 बजे पूजन किया गया। फतह स्कूल में वाल्मीकि समाज की बहनें कलश पूजन में अग्रणी रहीं। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दोपहर एक बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा शुरू होगी। इसी के साथ जगदीश मंदिर, भूपालपुरा मैदान और फतह स्कूल से कलश यात्राएं शुरू होंगी। मुख्य शोभायात्रा के देहलीगेट से आगे बढ़ने के बाद तीनों कलश यात्राओं का देहलीगेट पर संगम होगा। सभी यात्राएं महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेंगी जहां धर्मसभा होगी। धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री व प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पं. देवकीनंदन ठाकुर का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope